Covid Nasal Vaccine:कौन नहीं लगवा सकेगा? बाकी वैक्सीन से कितनी खास? जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब
केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है. नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा.
1. क्या है ये वैक्सीन?
- इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है. इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था.
2. कौन लगवा सकेगा ये वैक्सीन?
- ये वैक्सीन अभी 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी. 12 से 17 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन चल रहा है, लेकिन वो इसे नहीं लगवा सकते...
3. कैसे लगाई जाएगी ये वैक्सीन?
- भारत बायोटेक की iNCOVACC वैक्सीन नाक से दी जाएगी. इसमें इंजेक्शन नहीं होगा. इसमें ड्रॉप के जरिए दवा को नाक में डाला जाएगा.
- कंपनी के मुताबिक, इसकी दो डोज है.
4. कैसे लगवा सकेंगे वैक्सीन? 5. कहां से लगेगी ये वैक्सीन? 6. क्या सेफ है ये वैक्सीन? 7. बाकी वैक्सीन से कितनी अलग? 8. नेजल वैक्सीन काम कैसे करती है? ......