पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 28.02.2025 की रात्रि में थाना पटियाली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1- रविन्द्र पुत्र अवरन सिंह निवासी रुस्तमपुर थाना पटियाली व जनपद कासगंज 2- बृह्मानंद पुत्र रविन्द्र निवासी रुस्तमपुर थाना पटियाली जनपद कासंगज को रुस्तमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 119/2025 व 120/2028 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।