अवैध शराब व शराब माफियों के विरूद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जनपद के कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 03 अंतर्जनपदीय शातिर शराब माफिया गिरफ्तार, कब्जे से 01 स्वराज ट्रक बन्द बॉडी मय 110 पेटी नकली शराब (कुल 4945 पव्वे नकली शराब) मिस इन्डिया मार्का बरामद ।
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र दुबे के नेतृत्व में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनाँक 12.09.2022 को कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान 03 शातिर शराब माफिया 1. धर्मेन्द्र पुत्र नथोली नि0 ग्राम चमरोली थाना ताजगंज जनपद आगरा 2. विनोद कुमार पुत्र भूरी सिंह नि0 ग्राम गुतीला थाना ताजगंज थाना आगरा 3. अशोक पुत्र हरि सिंह नि0 ग्राम पिलहोरा थाना छाता जनपद मथुरा को एटा बाइपास तिराहा अमांपुर रोड से समय करीब समय करीब 02.30 AM बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 स्वराज ट्रक बन्द बॉडी मय 110 पेटी नकली शराब (कुल 4945 पव्वे नकली शराब) मिस इन्डिया मार्का बरामद की गयी है ।
अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए नकली शराब मिस इन्डिया मार्का अवैध रूप से आसपास के जनपदों में बेचते है ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 592/2022 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि पंजीकृत कर गिफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
• धर्मेन्द्र पुत्र नथोली नि0 ग्राम चमरोली थाना ताजगंज जनपद आगरा
• विनोद कुमार पुत्र भूरी सिंह नि0 ग्राम गुतीला थाना ताजगंज थाना आगरा
• अशोक पुत्र हरि सिंह नि0 ग्राम पिलहोरा थाना छाता जनपद मथुरा
बरामदगी –
• एक स्वराज ट्रक बन्द बॉडी (गाड़ी नम्बर UP80 BT2668)
• 110 पेटी नकली शराब (कुल 4945 पव्वे नकली शराब) मिस इन्डिया मार्का
पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सिद्धार्थ तोमर थाना व जनपद कासगंज ।
2. निरीक्षक श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज ।
3. निरीक्षक श्री मुकेश कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद कासगंज ।
4. उ0नि0 श्री चंचल सिरोही प्रभारी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज ।
5. उ0नि0 श्री विनय शर्मा सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
6. उ0नि0 कल्यान सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
7. है0का0 शीलेश एसओजी जनपद कासगंज ।
8. है0का0 सर्वेश एसओजी जनपद कासगंज ।
9. है0का0 अवधेश एसओजी जनपद कासगंज ।
10. है0का0 अवन एसओजी जनपद कासगंज ।
11. है0का0 आशुतोष त्रिपाठी ए0टी0टी0एफ0 जनपद कासगंज ।
12. है0का0 प्रदीप कुमार एसओजी जनपद कासगंज ।
13. है0का0 रमाकान्त सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
14. का0 गिर्राज सिंह सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
15. का0 दिनेश रावत सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
16. का0 श्याम सुन्दर सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
17. का0 प्रवेन्द्र कुमार ए0टी0टी0एफ0 जनपद कासगंज ।
18. का0 ब्रजमोहन ए0टी0टी0एफ0 जनपद कासगंज ।
19. का0 बाबू सिंह ए0टी0टी0एफ0 जनपद कासगंज ।
20. का0 कुवरपाल सिंह ए0टी0टी0एफ0 जनपद कासगंज ।
21. का0 94 राजवीर सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
22. का0 883 शैलेन्द्र सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
23. का0 218 डालचन्द थाना व जनपद कासगंज ।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।