जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 1650 रुपए सहित किया गिरफ्तार
एटा। थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 1650 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना मिरहची पुलिस द्वारा दिनांक 05.01.25 को समय करीब 16.50 बजे मुखबिर की सूचना पर आम का बाग गाँव गढौली से जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 1650 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 01/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–*
1. सुनील कुमार पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम रसूलपुर गढौली थाना मिरहची जनपद एटा ।
2. रोहित पुत्र ठाकुरदास निवासी ग्राम जिन्हैरा थाना मिरहची जनपद एटा ।
3. बबलू पुत्र अलीमौहम्मद निवासी ग्राम जिन्हैरा थाना मिरहची जनपद एटा ।
4. मुकेश पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम रसूलपुर गढौली थाना मिरहची जनपद एटा ।
*बरामदगी,*
1. 1650 रुपये व ताश के पत्ते
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष नीता माहेश्वरी
2. उ0नि0 राजकुमार सिंह
3. है0का0 साबिर खान
4. का0 अंकित तौमर
5. का0 चन्द्रमुनि शर्मा
6. का0 करन कुमार