जैथरा पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के 05 अभियुक्त गिरफ्तार
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 29.12.2024 को पंजीकृत हुए हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही व मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाईप, एक मोटरसाईकिल व 37500 रुपये बरामद।
___________________________
घटना का विवरण-
दिनांक 17.12.2024 को श्रीमती कान्ती देवी पत्नी विश्वप्रताप निवासी ग्राम बहगो थाना जैथरा जिला एटा द्वारा थाना जैथरा पर आकर अपने पुत्र मुनेश पुत्र विश्वप्रताप उम्र 40 वर्ष के दिनांक 13.12.2024 को गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। दिनांक 21.12.2024 को थाना कुरावली पुलिस को अलूपुरा पुल के नीचे काली नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला। थाना कुरावली पुलिस द्वारा उक्त शव को नदी से निकालकर विधिक कार्यवाही हेतु मोर्चरी भेजा गया। दिनांक 23.12.2024 को वादिया के पति विश्वप्रताप व वादिया के ज्येष्ठ पुत्र श्यामबाबू द्वारा शव की शिनाख्त मुनेश पुत्र विश्वजीत निवासी ग्राम बहगो थाना जैथरा एटा के रूप में की गयी। दिनांक 29.12.2024 को श्रीमती कान्ती देवी द्वारा वादिया के पुत्र मुनेश कुमार की हत्या कर देने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जैथरा पर मुअसं – 429/24 धारा 103(1) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/अनावरणः-
आज दिनांक 13.01.2025 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. योगेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र दलवीर सिहं निवासी शाहपुर थाना बिछवां जनपद मैनपुरी, 2. मनोज उर्फ भूरे पुत्र साहब सिहं निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा, 3. सोगेश उर्फ नेक्सा पुत्र रनवीर सिहं निवासी बरौलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, 4. शिवकुमार उर्फ योगेश पुत्र रनवीर सिहं निवासी बरौलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, 5. प्रदीप पुत्र बलवीर निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
मुख्य बिन्दुः-
1. मृतक मुनेश शराब आदि पीने का आदी था। वह शराब पीकर आये दिन अपने रिश्तेदारों एवं घरवालों से गालीगलौज व मारपीट करता था जिससे तंग आकर परिवारवालों ने मुनेश को अलग कर दिया था।
2. मुनेश ने अपने घर में ही एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी जिसमें आये दिन गांव के आवारा लड़कों के साथ शराब पीना व उठना बैठना करता था, जिससे परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था।
3. जिससे तंग आकर मृतक मुनेश के भाई नितेश उर्फ नितनेश व जीजा राघवेन्द्र उर्फ राजेश ने योगेन्द्र उर्फ पप्पू व मनोज उर्फ भूरे के साथ मिलकर मुनेश की हत्या करवाने की योजना बनाई।
4. उन्होंन सोगेश उर्फ नेक्सा, शिवकुमार उर्फ योगेश व प्रदीप को मुनेश की हत्या करने के लिए एक लाख रूपये दिये।
5. सोगेश, शिवकुमार व प्रदीप ने सिर पर रॉड से प्रहार करके मुनेश की हत्या कर दी तथा उसके शव व मोटरसाइकिल को अलग अलग स्थानों पर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से काली नदी में फेंक दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. योगेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र दलवीर सिहं निवासी शाहपुर थाना बिछवां जनपद मैनपुरी उम्र करीब 58 वर्ष
2. मनोज उर्फ भूरे पुत्र साहब सिहं निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा उम्र करीब 35 वर्ष
3. सोगेश उर्फ नेक्सा पुत्र रनवीर सिहं निवासी बरौलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र करीब 24 वर्ष
4. शिवकुमार उर्फ योगेश पुत्र रनवीर सिहं निवासी बरौलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र करीब 26 वर्ष
5. प्रदीप पुत्र बलवीर निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा उम्र करीब 25 वर्ष
फरार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. नितेश उर्फ नितनेश पुत्र विश्वप्रताप निवासी ग्राम बहगो थाना जैथरा जनपद एटा
2. राघवेन्द्र उर्फ राजेश उर्फ राजा उर्फ टिंकू तिवारी पुत्र वीरेन्द्र सिहं निवासी सांडा थाना विछवां जनपद मैनपुरी
बरामदगीः-
1. लोहे का पाईप
2. 37500 रूपये नगद
3. एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना जैथरा शंभूनाथ सिंह।
2. उ0नि0 संदीप कुमार राणा थाना जैथरा एटा
3. उ0नि0 अंकुश राघव प्रभारी सर्विलांस सेल एटा
4. है0का0 विजय कुमार थाना जैथरा एटा
5. का0 मनीष कुमार थाना जैथरा एटा
6. का0 मोहित कुमार थाना जैथरा एटा
7. का0 विपिन भाटी थाना जैथरा एटा
8. म0का0 प्रीती भारद्वाज थाना जैथरा एटा
9. का0 जितेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल एटा
10. का० दीपक त्रिवेदी एसओजी टीम एटा