अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

थाना अमापुर पुलिस द्वारा 07 बारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

खवर जनपद कासगंज के थाना अमानपुर से है जहा आज थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त

शीलेन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 ग्राम नगला इन्द्रजीत थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित केश नं0 – 2899/23 धारा 147/323/504/506 भादवि ।
राजू पुत्र श्री गीतम सिंह नि0 मौ0 जवाहर नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित केश नं0 1398/23 धारा 323/504/506 भादवि ।
• सुनील पुत्र गीतम सिंह नि0 उपरोक्त सम्बन्धित केश नं0 1398/23 धारा 323/504/506 भादवि ।
• बबलू पुत्र अनिल कुमार नि0 शास्त्रीनगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद संख्या – 2007/23 धारा 379/504 भादवि ।
• मोनू पुत्र पुरुषोत्तम गुप्ता नि0 उपरोक्त सम्बन्धित वाद संख्या – 2007/23 धारा 379/504 भादवि ।
• दीपू पुत्र उमेश चन्द्र नि0 मौ0 ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद संख्या – 2007/23 धारा 379/504 भादवि ।
• अशोक पुत्र गीतम सिंह नि0 ग्राम मौ0 जवाहर नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद संख्या – 1398/23 धारा 323/504/506 भादवि ।

पुलिस टीम

प्र0नि0 श्री जगदीश चन्द्र थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय टीम

ब्यूरो रिपोर्ट

रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button
Notifications preferences