13 तलाकशुदा महिलाओं से रचाई शादी, दिन-रात की शिफ्ट बता सभी को देता था टाइम
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले (Andhra Pradesh Guntur) के रहने वाले 35 वर्षीय अदापा शिवशंकर बाबू (Adapa Shivshankar Babu) को साइबराबाद पुलिस ने 13 महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत गाचीबोवली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ हैदराबाद, राचकोंडा, संगारेड्डी, गुंटूर, अनंतपुर और विजयवाड़ा में मामले दर्ज थे. यह शख्स अमीर महिलाओं को निशाना बनाता था, जो तलाकशुदा थीं. उन महिलाओं के साथ शादी करके उनके कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. उसने भरोसा दिलाने के लिए फर्जी तलाक के कागजात बनाकर अपने पास रखे हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिन और रात की शिफ्ट कहकर अलग-अलग महिलाओं को टाइम देता था. वह महिलाओं को अमेरिका ले जाने का भी झांसा देता था. मैट्रिमोनियल साइटों पर जो तालकशुदा महिला अपने जीवनसाथी की तलाश कर लही थी, उसे फंसाता था.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वैसे तो आरोपी ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. इनमें से एक पीड़िता ने बताया कि उसने हमसे 25 लाख रुपये नकद और 7 लाख रुपये का सोना लिया था, जो वापस नहीं कर रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
मैट्रिमोनियल साइटों पर देता था गलत जानकारी
पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपी शिवशंकर बाबू से पिछले साल संपर्क किया था. उसने कहा था उसके कोई नहीं है. माता पिता का निधन हो चुका है. वह एक अमेरिकी कंपनी में काम करता है. उसकी सैलरी दो लाख के करीब है. उसने यह भी बताया था कि वह तलाकशुदा है और उसे एक योग्य पत्नी की तलाश है. इसी झांसे के तहत उससे मेरी शादी करवा दी गई.
अमेरिका ले जाने के बहाने ठगा 25 लाख
शादी के बाद वह मेरे माता पिता से अमेरिका ले जाने के बहाने करीब 25 लाख रुपये ठग लिए. जब इस तरह का कोई प्लान नहीं दिखा, तब मेरे माता पिता उससे पैसे मांगने लगे को वह भागने लगा. वहीं, आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया. उसने कहा है कि उसने किसी से पैसे नहीं लिए.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।