कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मना, वरिष्ठ नेताओं का हुआ सम्मान
मैनपुरी 28 दिसंबर अजय किशोर। जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी द्वारा रविवार को मंडी धर्मदास स्थित जिला कार्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर पार्टी के प्रति समर्पित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं—डॉ. उमेश ट्विंगल, फैयाज अहमद सिद्दीकी, सीताराम नैय्यर, मुंशी लाल शाक्य, किशन बहादुर उपाध्याय, संकोच गौड़ और रमेश चंद्र वर्मा को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना उनका अपमान है, जिसे कांग्रेस और देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने गांधी जी के सम्मान की लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान पी.सी. चतुर्वेदी, अरविंद यादव, शरद पचौरी और डॉ. नवीन शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
