छत्तीसगढ़राज्य

15 नक्सलियों ने किराना व्यापारी को घर में घुसकर मार डाला, पिकअप वाहन भी फूंका, थाना महज 500 मीटर की दूर

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने घर में घुसकर एक किराना व्यापारी की हत्या कर दी. खास बात यह थी कि थाना मेहज 500 मीटर दूर था। पुलिस को भनक तक नहीं लगी. नक्सलियों ने व्यापारी को पहले डंडे से पीटा फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर घर से बाहर निकले नक्सलियों ने व्यापारी के पिकअप को आगे के हवाले कर दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी पर्चे के माध्यम से कोंटा एरिया कमेटी ने ले ली है.

मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले मड़कम जोगा की किराने की दुकान है. गुरुवार की रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच 40 से 50 सादी वेशभूषा में नक्सली गांव पहुंचे. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, मड़कम जोगा का बेटा देर रात तक नहीं लौटा था. सभी उसका इंतजार कर रहे थे. घर के दरवाजे खुले हुए थे, लेकिन इसकी जानकारी नक्सलियों को थी. बेटे से पहले लगभग 15 नक्सली व्यापारी मड़कम के घर में घुसे. नकसलियों ने मड़कम जोगा की डंडे से और धारदार हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद घर के सामने खड़े पिकअप वाहन (CG17H3276) में भी आग लगा दी. वाहन का टायर फटने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोंटा एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी

वहीं, मौके से मिले एक पत्र में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. घटनास्थल पर मिले पत्र के अनुसार, ग्राम पोलमपल्ली का निवासी मड़कम जोगा 89 साल से पुलिस मुखबिरी में रहकर पार्टी व जनता के खिलाफ विरोधी गतिविधियों में शामिल था. पार्टी द्वारा जोगा को हर तरीके से समझाया गया, लेकिन बराबर वो गुमराह करता रहा. पुलिस मुखबिरी के काम में अभी भी सक्रिय था. इसलिए मड़कम जोगा को पार्टी ने अंतिम मौत की सजा दी है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button