17 दिन में दो बार हिमाचल का दौरा करेंगे PM मोदी, पहाड़ी राज्य से है प्रधानमंत्री का पुराना रिश्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम राजधानी शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. शिमला दौरे के ठीक 17 दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर पहाड़ी राज्य का दौरा करेंगे. तब पीएम धर्मशाला में मुख्य सचिवों की कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. जानकारों की मानें तो इतने कम समय में दो बार प्रधानमंत्री का हिमाचल आना बड़ी बात है. उनका कहना है कि सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं और चुनावों के पहले पीएम मोदी का लगातार हिमाचल आने का ये भी एक अहम कारण है. हाल ही में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर जारी संदेश में पीएम मोदी ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की थी. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री खुद पहुंचे थे.
राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है कि संगठन के लिए काम करते समय प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में रह चुके हैं और वो यहां की समस्याओं और चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं. हिमाचल के विकास को लेकर उनका अपना एक विज़न रहा है. उसे पूरा करने की दिशा में जयराम ठाकुर की सरकार ने जो प्रयास किए हैं, पीएम उससे संतुष्ट और प्रभावित नजर आते हैं. इस बात का अंदाजा यहां से भी लगाया जा सकता है कि चुनावी वर्ष से पहले बीजेपी ने गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और त्रिपुरा में मुख्यमंत्रियों को पद से हटाया, लेकिन हिमाचल प्रदेश में ऐसा कोई भी बदलाव नहीं किया गया.
हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर भी है. बिना कोई फीस लिए हिमाचल के उत्पादों और संस्कृति को प्रधानमंत्री विश्व पटल पर पहचान दिलवा चुके हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति मेलानिया ट्रंप को कुल्लू शॉल, कांगड़ा चाय भेंट करना हो या इजराइल में हिमाचली टोपी पहनकर उसे दुनिया भर में नई पहचान दिलाता हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर की तरह कार्य किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने कुल्लू के बुनकरों की बनाई पूलें खुद खरीदकर काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों को दी थी, जिससे इनकी डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई थी.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com. Publisher: tv9
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।