उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

RAID से मचा हड़कंप : स्पा सेंटर से 60 युवतियां और 39 युवक गिरफ्तार, शॉपिंग मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट

Raid created stir: 60 girls and 39 youths arrested from spa center, sex racket was running in shopping mall

Raid in Gaziabaad: लिंक रोड थाना क्षेत्र के पैसिफिक मॉल में आठ स्पा की आड़ में पुलिस ने बुधवार शाम वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने स्पा सेंटर से 60 लड़कियों और 39 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से पेमेंट मशीन, डीवीआर और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक महाराजपुर पुलिस चौकी के पास पैसिफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति को लेकर पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं।

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने इस पर कार्रवाई का प्लान बनाया। बुधवार शाम को सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा पुलिस लाइन से और डीसीपी ट्रांस हिंडन की टीम के साथ पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने माल में चल रहे आठ स्पा सेंटरों पर छापा मारा। जहां वेश्यावृत्ति होने का पता चला। अंदर लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

महिला पुलिस ने सभी लड़कियों को पकड़ लिया।

पुलिसकर्मी सभी को पुलिस बस में बैठाकर लिंक रोड थाने पहुंचे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आठ स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति चलती पाई गई। मौके से 60 लड़कियां और 39 युवक पकड़े गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में पुलिस पूछताछ कर रही है कि कितने ऑपरेटर, कितने कर्मचारी और ग्राहक हैं। पकड़े गए सभी संचालकों और युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button