भगवान विष्णु लॉ कॉलेज एटा, दून पब्लिक स्कूल, एटा के साथ ही जिला कारागार, एटा में भारत का 76 वाँ संविधान दिवस मनाने तथा संविधान की उद्देशिका एवं मूल कर्तव्यों का पाठन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को भगवान विष्णु लॉ कॉलेज एटा, दून पब्लिक स्कूल, एटा के साथ ही जिला कारागार, एटा में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा श्री दिनेश चन्द की अध्यक्षता में 76 वाँ संविधान दिवस मनाने तथा इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य के पाठन में सहभागिता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उक्त स्थानों पर उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं एवं जिला कारागार, एटा में निरूद्ध बंदियों को संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का पाठन कराया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा कमालुद्दीन द्वारा संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही दून पब्लिक स्कूल, एटा में भी संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर राकेश वार्ष्णेय, अध्यक्ष दून पब्लिक स्कूल एटा के द्वारा मा0 जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कमालुद्दीन एवं श्री राधारमण वार्ष्णेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मा0 सचिव द्वारा उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को विस्तृत चर्चा करते हुये संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती रिचा यादव के द्वारा भी संविधान दिवस के कार्यक्रम का संचालन किया और अपनी मधुर वाणी के साथ ही सभी अतिथियों का क्रमानुसार आभार प्रकट कर आमंत्रित किया।
जेल अधीक्षक अंकेभिता श्रीवास्तव द्वारा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा का आभार प्रकट कर स्वागत किया गया तथा मौजूद बंदियों को संविधान के महत्व व मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में भी बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थानों पर उपस्थित सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। साथ ही कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा समस्त बंदियों को मौलिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उनके महत्व को बताया कि जिस प्रकार संविधान में नागरिकों को जीवन-यापन व देश के विकास के बारे में अधिकार दिये गये हैं उसी प्रकार से नागरिकों को भी कुछ कर्त्तव्य भी बताये गये हैं, जिनका पालन कर नागरिक अपना व राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर हरवेन्द्र सिंह यादव (प्रबंधक), आर्यन यादव (प्रधानाचार्य), भगवान विष्णु लॉ कॉलेज, ग्रीश साहनी, प्रसून वार्ष्णे एवं अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ, दून पब्लिक स्कूल एटा, विकास जैन (Deputy Chief, LADCs), शुभम मिश्रा (Asst. LADCs), कु० शालिनी सिंह (Asst. LADCs), योगेश कुमार अधिवक्ता, संजय सिंह जेलर, शशीकला वर्मा डिप्टी जेलर, एवं निरूद्ध बंदी व कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।।
———————————————-
