एटा पुलिस लाइन एटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस, अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित
जनपद एटा के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी एटा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तदोपरान्त राष्ट्रीय गान की धुन पर सामूहिक गान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की टोलियों के निरीक्षण के उपरांत समस्त टोलियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गयी, सभी टोलियों का नेतृत्व परेड कमांडर के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।।
वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा परेड को संविधान उल्लिखित संकल्प पढ़कर शपथ ग्रहण कराई गयी, एंव उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी गयी। साथ ही समस्त पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने हेतु कहा गया।
मुख्य अतिथि श्री प्रेम रंजन सिंह, जिलाधिकारी एटा द्वारा कहा कि लम्बे संघर्ष एवं अनेकों वीरों की कुर्बानियों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ। देश की स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए हमें आपसी द्वेष, जाति, वर्ग, भाषा, क्षेत्र की भावना को त्यागकर राष्ट्रीय एकता अखण्डता धर्म निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुए मिल जुलकर शान्ति, प्रेम, अमन चैन, भाईचारे के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में होने वाले आगामी चुनावों से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति का ये कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके लिए जनपद स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने स्तर पर जनसेवा कर रहे संगठनों आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, पेंशनर्स, समाजसेवी तथा पुलिस मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की परेड में समस्त परेड कमांडर व टोलियों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
________________________________
*विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक/उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित अधि0/कर्म0गण*
1. उ0नि0 ना0पु0 श्री जयवीर सिंह सेवा सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र
2. उ0नि0 ना0पु0 श्री ब्रह्मप्रकाश सेवा सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र
3. उ0नि0 ना0पु0 मौ0 सलीम खान अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
4. उ0नि0 ना0पु0 श्री योगवीर सिंह अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
5. मु0आ0 ना0पु0 रमेश चंद्र उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
*पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित अधिकारी/कर्मचारियों का विवरण:-*
1. आरक्षी चालक व0पु0अ श्री विश्राम सिंह राजपूत
________________________________
*वर्ष 2024 के दौरान सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों का विवरण:-*
1. वाचक व0पु0अ0 कार्यालय निरीक्षक श्री अनिल कुमार
2. पीआरओ व0पु0अ0 निरीक्षक श्री राकेश सरोज
3. निरीक्षक अपराध श्री बेगराम थाना कोतवाली नगर एटा
4. प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई श्री अजय त्रिपाठी
5. प्र0नि थाना कोतवाली देहात एटा श्री अमित कुमार
6. थानाध्यक्ष मारहरा श्री कृष्णकांत लोधी
7. न्यायालय सुरक्षा उ0नि0 श्री राजवीर सिंह
8. स्कॉट व0पु0अ0 उ0नि0 श्री जवाहर सिंह अत्री
9. टी0एस0आई0 श्री अनिल कुमार
10. एफ0एस0ओ0 फायर सर्विस श्री केतन कुमार
11. चौकी इंचार्ज धुमरी उ0नि0 श्री संदीप राणा
12. वी0आई0पी0 सैल प्रभारी उ0नि0 श्री हरेश कुमार
13. वाचक व0पु0अ0 कार्यालय है0का0 लखन कुमार
14. गोपनीय कार्यालय है0का0 सुरेंद्र सिंह
15. गोपनीय कार्यालय है0का0 अशोक कुमार
16. आई0जी0आर0एस0 कार्यालय म0आ0 पल्लवी सिंह
17. पैरोकार थाना सकीट है0का0 वेदपाल सिंह
18. पैरोकार थाना बागवाला का0 सोनवीर सिंह
19. पैरोकार थाना कोतवाली नगर का0 राहुल कुमार
20. पैरोकार थाना अलीगंज है0का0 कैलाश कुमार
21. पेशी अ0पु0अ0 का0 पवन कुमार
22. सर्विलांस है0का0 अमित तोमर
23. सर्विलांस कंप्यूटर ऑपरेटर अमित शर्मा
24. महिला बाल सुरक्षा संगठन का0 उमेश कुमार
25. मॉनिटरिंग सैल का0 मनोज कुमार
26. का0 कल्ला सिंह थाना अलीगंज
27. का0 पंकज कर्दम थाना अलीगंज
28. का0 सौरभ कुमार थाना जसरथपुर
29. है0का0 सुधीर कुमार थाना निधौली कला
30. है0का0 भानु प्रताप सिंह 112 पीआरवी
31. पेशी क्षेत्राधिकारी अलीगंज है0का0 राकेश कुमार
32. पेशी व0पु0अ0 अपराध है0का0 हृदेश कुमार
33. पेशी क्षेत्राधिकारी जलेसर है0का0 राजकुमार
34. पेशी क्षेत्राधिकारी अलीगंज है0का0 राकेश कुमार
35. पेशी क्षेत्राधिकारी नगर का0 विकास कुमार
36. पेशी क्षेत्राधिकारी सदर का0 उमेश कुमार
37. पेशी क्षेत्राधिकारी सकीट है0का0 कार्तिकेय सिंह
38. चालक अ0पु0अ0 एटा है0 का0 मनीष कुमार
39. गनर अ0पु0अ0 एटा है0का0 अजय प्रताप सिंह
40. का0 अतुल बालियान पुलिस लाइन
41. म0आ0 स्वाति थाना राजा का रामपुर
42. म0आ0 राधा थाना कोतवाली देहात
43. म0आ0 स्वाति बैसला थाना कोतवाली देहात
44. म0आ0 दीपा थाना पिलुआ
45. म0आ0 पूजा परिवार परामर्श केंद्र
46. म0आ0 पूजा शर्मा 112 कार्यालय
को सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद एटा के 1. एम0डी0एस0 पब्लिक स्कूल श्रीमती मोनिका दीक्षित 2. एस0बी0आर0 पब्लिक स्कूल श्री शिवशरण 3. फैमस डांस क्रू डी रॉक साजन 4. ए0के0 विद्यालय श्री योगेश कुमार सिंह 5. सी0एस0 सेकेंडरी स्कूल डॉ0 प्रिया चौहान 6. जय हो डांस एकेडमी श्री अमन 7. अलंकार संगीत विद्यालय श्रीमती कीर्ति परमार 8. जनकल्याण पब्लिक स्कूल श्री सुशील कुमार 9. सरस्वती कन्या जूनियर हाईस्कूल श्रीमती सुनीता राघव 10. अगापे पब्लिक स्कूल श्री राकेश गांधी तथा स्क्वाड गाइड के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जिस क्रम में सभी प्रोग्राम करने वाले डांस एकेडमी व स्कूल के छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अन्य पुलिसकर्मी एवं पुलिस कर्मियों के परिजन आदि उपस्थित रहे।
