थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 08 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर क्षेत्र की है जहां थाना अमापुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 09.11.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तगण को ग्राम लखमीपुर होली तिराहे से समय करीब 23.25 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, मौके से कुल 5000/- रुपये नकद व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अमांपुर पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त।
लाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश
पप्पू पुत्र भगवान दास
ज्ञान सिंह पुत्र रोशन लाल
प्रेमपाल पुत्र इंद्रपाल
चरण सिंह पुत्र ठाकुर दास
टिंकू पुत्र चंदन सिंह
कुमारपाल पुत्र मोतीलाल
यतेंद्र पुत्र गिरिजाशंकर
उपरोक्त अभियुक्त निवासी ग्राम लख्मीपुर थाना जनपद कासगंज।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार