सोमवार से चलाया जाएगा टीबी रोगी खोज अभियान
सोमवार से चलाया जाएगा टीबी रोगी खोज अभियान
दो हफ्ते से ज़्यादा खाँसी होने पर तुरंत कराएं जाँच: जिला क्षय रोगी अधिकारी
सौ से अधिक टीमें खोजेंगी टीबी मरीज़
कासगंज 18 फरवरी 2023।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सोमवार 20 फरवरी से एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान तीन मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी|, अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र कासगंज , गंजडुण्डवार, सोरों में चलाया जाएगा। जिसके लिए 116 टीमें बनाई गई है, जो घर घर जाकर टीबी रोगी खोजेंगी,| यह जानकारी जिला क्षय रोगी अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत ने दी।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया अनाथालय, वृद्धा आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार में 20 फरवरी से 23 फ़रवरी तक चार दिवसीय विशेष अभियान के तहत एनटीईपी कर्मचारी द्वारा चिन्हीकरण किया जाएगा।
डॉ. सारस्वत ने कहा 24 फरवरी से 5 मार्च तक दस दिवसीय विशेष अभियान के तहत एनटीईपी कर्मचारी, एएनएम, आशा द्वारा जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या- (शहरी व ग्रामीण मलिन बस्ती तथा उच्च जोखिम क्षेत्र) में घर-घर स्क्रीनिंग करेगी। इसके अलावा चिन्हित समूह-स्थल, सब्जी मंडी, फल मंडी, लेबर मार्केट, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईंट भट्ठों, स्टोन क्रेशर, खदान, साप्ताहिक बाजार आदि में भी अभियान चलाया जाएगा। एसीएफ अभियान के अंतर्गत खोजे जाने वाले संभावित क्षय रोगियों का पर्यवेक्षण- समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जाएगा। एसीएफ अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर टीबी के साथ शुगर, एचआईवी के मरीजों की भी तलाश करेंगे।
उन्होंने बताया-एसीएफ में मिलने वाले क्षय रोग मरीजों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिससे टीबी मरीज़ की पहचान कर समय से उपचार शुरू किया जा सके। इससे टीबी मरीज़ की रिकवरी जल्दी हो जाती है। साथ ही टीबी मरीज़ के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमण से बच जाते हैं। संक्रमित व्यक्ति के खाँसने व छीकने से निकलने वाली बूंदो में सम्पर्क में आने से फेफड़ों की टीबी (प्लमोनरी ) फैलती है।
डॉ. सारस्वत का कहना है कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी-बुखार आना, खांसी आते समय सीने में दर्द होना, बलगम में खून आना, कमजोरी एवं थकावट महसूस होना, भूख न लगना, लगातार वजन का कम होना, सोते समय अधिक पसीना आना आदि लक्षण हों तो टीबी की जाँच जरूर कराएं। हर माह की 15 तारीख को मनाये जाने वाले एकीकृत निक्षय दिवस पर भी टीबी की जाँच करायी जा सकती है। जाँच में टीबी की पुष्टि होने पर तुरंत उपचार शुरू कर देना चाहिए जिससे जल्द से जल्द टीबी को मात दी जा सकें।