विशेष टीकाकरण के द्वितीय चरण में आठ हज़ार से ज़्यादा बच्चों को लगा टीका
विशेष टीकाकरण के द्वितीय चरण में आठ हज़ार से ज़्यादा बच्चों को लगा टीका
शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका ज़रूरी : डॉ. अंजुश सिंह
कासगंज 20 फरवरी 2023
जिले में खसरा उन्मूलन के तहत शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सत्र संचालित है जो कि 27 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। विशेष टीकाकरण के तहत 11642 बच्चों को टीका लगाया जाना है| अभी तक सापेक्ष 8508 यानि (75 प्रतिशत ) बच्चों को टीके से प्रतिरक्षित किया जा चुका है यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने दी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बाकि के छूटे हुए बच्चों को भी जल्द से जल्द टीका लगाया जाना है| उन्होंने बताया नियमित टीकाकरण टिटनेस, क्षय रोग, हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, दस्त,खसरा, रतौंधी जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।
डॉ. अंजुश सिंह ने बताया किविशेष टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी चलाया जाना है| जो 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जायेगा| जिसमें अन्य लक्षित बच्चों की ड्यू लिस्ट बनायीं जाएगी और उसी अनुसार उनको वैक्सीन दिया जायेगा। जिससे कि नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की जा सके।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि सभी अपने शून्य से पांच वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका ज़रूर लगवाएं।