यू पी में का बा फेम नेहा सिंह के पति की गई नौकरी
यू पी में का बा गाना गाकर सुर्खियों में आने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। गायिका ने कानपुर देहात (Kanpur Dehat) अग्निकांड में मां-बेटी की हत्या को लेकर लोक गायिक नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए सरकार पर हमला किया था।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था और 7 सवालों के जवाब भी मांगे थे। यूपी के नोटिस के बाद सिंगर के खिलाफ कानपुर देहात में 6 शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। इनमें नेहा सिंह पर लोकशांति भंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
वहीं अब उनके पति हिमांशु सिंह को एक मशहूर आईएएस कोचिंग से निकाले जाने की ख़बर सामने आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रह है कि इसी गाने के कारण उनके पति हिमांशु सिंह से आईएएस कोचिंग सेंटर दृष्टि ने इस्तीफा देने को कहा है। इस पूरे घटनाक्रम से तनाव में आईं नेहा को शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एंग्जाइटी अटैक आ गया। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नेहा के पति हिमांशु की गई नौकरी
सोशल मीडिया पर नौकरी से निकाले जाने को लेकर तमाम दावों पर अब नेहा सिंह के पति हिमांशु सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो। एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए’
गायिका अस्पताल में भर्ती
वहीं नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अस्पताल में ड्रिप चढ़वाती हुई नजर आ रही हैं और वीडियो में उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर ने मुझे स्ट्रेस लेने से मना किया है। नेहा ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए कहा कि अचानक से जीवन में हुए इस घटनाक्रम के चलते वे तनाव में आ गईं और उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ गया।
बता दें कि ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 के वीडियो को 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इसके बाद गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। गाना वायरल होने के बाद ही यूपी पुलिस हरकत में आई और 22 फरवरी को नेहा सिंह को नोटिस थमा दिया।