दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पुछताछ के लिए बुलाया।
मनीष सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर दिया
नेशनल डेस्कः दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पुछताछ के लिए बुलाया। मनीष सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। सीबीआई हेडक्वार्टर के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। हालांकि, इस दौरान दिल्ली पुलिस कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस बीच AAP के कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी मर गया’ के आपत्तिजनक नारे लगाए। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि मोदी अडानी के लिए कुछ नहीं करता और हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहता है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस आप की कुछ महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर फतेहपुर बेरी पुलिस थाने लाती है। बस में उतरते हुए एक महिला कार्यकर्ता ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, मोदी मर गया’ के नारे लगाने लगी। महिला ने एक-दो बार आपत्तिजनक नारे लगाए और फिर खामोश होकर थाने के अंदर चली गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले, 22 फरवरी को पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मोदी ‘तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए थे।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि अगर ‘झूठे आरोपों’ के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पर पत्रकारों से कहा, ‘मैं कई बार जेल जा सकता हूं और मैं डरता नहीं हूं। जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।