वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
एटा । होली के अवसर पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एटा के तत्वाधान में नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत*
होली पर्व के विशिष्ट अवसर पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन जनपद एटा के तत्वाधान में अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन एटा श्रीमती शिखा सिंह धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह तथा श्रीमती अनामिका चौधरी धर्मपत्नी जेल अधीक्षक एटा श्री अमित चौधरी एवं जनपद उपाध्यक्षा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन एटा श्रीमती रैनुका सिंह धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व श्रीमती रचना द्विवेदी धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री विक्रांत द्विवेदी की उपस्थिति में पुलिस लाइन एटा में जनपदीय महिला पुलिसकर्मियों तथा पुलिस परिवारों की महिलाओं एवं बच्चियों की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती शिखा सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में होली के पावन पर्व के बारे में बताया गया कि होली भाईचारे, प्रेम, सौहार्द का प्रतीक है हम सभी को यह पर्व आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए और इसके साथ ही अपने बच्चों, करीबियों और रिश्तेदारों को भी इस त्योहार के पारंपरिक एवं सामाजिक महत्व के बारे में बताना चाहिए। होली के रंगों का केवल भौतिक ही नहीं बल्कि आत्मिक महत्व भी है। रंग हमारी उमंग में वृद्धि करते हैं और हर रंग का मानव जीवन से गहरा अंतर्संबंध जुड़ा हुआ है। इस मौके पर कैमिकलयुक्त रंगों का इस्तेमाल न कर स्वदेशी और ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। हम सभी को इस त्योहार को प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए ताकि इस त्योहार की गरिमा बनी रही और रिश्तों की मिठास बनी रहे।
आयोजन के दौरान उपाध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि महिलाओं द्वारा अपने घर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी कार्य करते हुए विशेष योगदान किया जाता है। महिला कर्मचारियों द्वारा अपने घर पर कार्य करने के उपरान्त अपने कार्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी जाती हैं, जो कि काफी सराहनीय कार्य है। हमें इस प्रकार के आयोजन कर आगे बढ़कर उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए।
आयोजन में हुई नृत्य प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम विजेता मिस कौशिकी, द्वितीय विजेता मिस साक्षी व तृतीय विजेता मिस राधिका तथा नृत्य प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम विजेता मिस आस्था एवं मिस कृधा, द्वितीय विजेता मिस आन्या व तृतीय विजेता मिस आरव रहीं। पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन एटा की अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती रेणुका सिंह तथा अनामिका चौधरी व रचना द्विवेदी द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। नृत्य शैली में भाग लेने वाले बच्चों को भी उपहार व चाकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर महिला थाना स्टाफ, अन्य महिला पुलिसकर्मी तथा पुलिस कर्मियों के परिवारों से महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद रहीं। प्रतियोगिता का समापन जनपद अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह के सम्बोधन के साथ हुआ।