UP Sonbhadra जिले में एक पत्नी अपने पति की हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है हालांकि यह बताया जा रहा है कि पत्नी मायके गई थी और बुधवार को शाम कल मायके से लौटकर वापस आए तो पति पड़ोसी के घर पर जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
रात में पति लौट कर आया और अपने कमरे में सो गया। इस दौरान पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, हत्या करने के बाद फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मध्य रात्रि में लौटकर आया था पति
जानकारी अनुसार सोनभद्र जनपद के पोखरा गांव के परसाटोला निवासी 34 वर्षीय जयप्रकाश बुधवार को अपने पड़ोसी के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। वहीं जयप्रकाश की पत्नी सोनमति मायके गई थी जो बुधवार को सायंकाल वापस लौट आई। वापस आने के बाद पत्नी को पता चला कि उसका पति पड़ोस में जन्मदिन मनाने गया हैए उसके बाद वह बच्चों के साथ सो गई। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश जन्मदिन मनाने के बाद मध्य रात्रि में अपने घर वापस लौटा।
रात में कुल्हाड़ी काटकर मार डाली
पति और पत्नी अलग कमरे में सोए थे और रात में जब बच्चे गहरी नींद में सो गए तो इस दौरान जयप्रकाश की पत्नी सोनमती उठी और कुल्हाड़ी से जयप्रकाश के ऊपर वार कर दी। सोनमती ने अपने पति के ऊपर कई बार कुल्हाड़ी से वार किया उसके बाद जब उसकी मौत हो गई तो सोनमती वहां से फरार हो गई। भोर में जो बच्चे उठे तो अपने पिता को लहूलुहान देखकर शोर मचाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस द्वारा उसे दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गई जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
पति पत्नी में पहले भी हुआ था झगड़ा
पुलिस ने जब स्थानीय लोगों और जयप्रकाश के बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि जयप्रकाश और उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। शिवरात्रि के दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद सोनमती म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव में स्थित अपने मौसी के घर चली गई थी। इस दौरान दोनों फोन पर भी बातचीत करते थे और कहासुनी होती रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को मायके से लौट कर वापस आने के बाद भी सोमवती और जयप्रकाश में किसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ होगा। विवाद के बाद सोमवती कुल्हाड़ी से अपने पति की हत्या कर दी। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फरार पत्नी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
