एटा- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चोरी की 03 घटनाओं का सफल अनावरण, नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अभियुक्त चोरी के 03 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार।*
________________________________
*घटना 1 -*
दिनांक 18.12.2022 को वादी श्री दिनेश पुत्र मुकन्दीलाल निवासी ग्राम न्यौरोई थाना कोतवाली देहात द्वारा लिखित सूचना दी गई कि ई-रिक्शा चलाने के दौरान सवारी के रूप में अपना नाम भोला उर्फ सोनू पुत्र पप्पू निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा बताकर बैठे व्यक्ति द्वारा वादी को अंडे में नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर ई-रिक्शा, मोबाइल व कुछ रुपए चोरी कर लिए गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं 946 / 2022 धारा 328, 379 भादवि0* बनाम भोला उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
*घटना 2 -*
दिनांक 27.12.2022 को वादी श्री लवकुश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम दुल्हापुर थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी गई कि ई-रिक्शा चलाने के दौरान सवारी के रूप में अपना नाम भोला उर्फ सोनू पुत्र पप्पू निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा बताकर बैठे व्यक्ति द्वारा वादी को बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर ई-रिक्शा, मोबाइल व 2000 हजार रुपए चोरी कर लिए गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं – 945/2022 धारा 328, 379 भादवि* बनाम मोला उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
*घटना 3-*
दिनांक 26.02.2023 को वादी श्री सुनहरीलाल पुत्र बाबूराम निवासी हैदरपुर थाना रिजोर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी कि वह ई-रिक्शा से मण्डी समिति में मिर्च बेचने गए थे जहां से किसी ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है, इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं 168 / 23 धारा 379 भादवि0* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी एवं अनावरण-*
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों से सम्बंधित गिरोह के एक शातिर सदस्य शिवा उर्फ भूरा पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम कोलियान कस्बा व थाना अवागढ़ एटा को मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 05.03.2023 को समय करीब 07.10 बजे नवनिर्मित महिला शक्ति केन्द्र के पास से चोरी किए हुए 03 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा टीम गठित कर फरार एवं प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. शिवा उर्फ भूरा पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम कोलियान कस्बा व थाना अवागढ़ एटा।
*मुख्य बिंदु -*
1. अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनका एक संगठित गिरोह है।
2. अभियुक्तों द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
3. अभियुक्तगण किराए पर ई रिक्शा करते थे और ई रिक्शा चालक को खाने की चीजों (अंडे, बिस्किट आदि) में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे।
4. ई-रिक्शा चालक के बेहोश हो जाने पर चालक को उतारकर ई-रिक्शा चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
5. घटना कारित करने के पश्चात अभियुक्तगण ई-रिक्शा पर सवारी बैठाकर ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक न हो सके की चोरी कर के ई-रिक्शा ले जा रहे है।
6. अभियुक्त शादाब पुत्र मन्ने खाँ निवासी मौ० मवेशियान कस्बा व थाना अवागढ़ की कस्बा अवागढ़ में ई-रिक्शा रिपेयरिंग की दुकान है।
7. शादाब उपरोक्त की दुकान पर ही चोरी की ई-रिक्शा को नए सिरे से डेंट-पेंट कर अभियुक्तों द्वारा बेच दिया जाता था।
8. अभियुक्तगण महंगे कपडे व अपने शौक मौज पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
9. अभियुक्तों द्वारा चोरी करके माल को बेचने से प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया जाता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. शिवा उर्फ भूरा पुत्र मूलचन्द्र निवासी कोलियान थाना अवागढ़ जनपद जनपद एटा
*अभियुक्त शिवा का आपराधिक इतिहास -*
1. मुअस0 152/ 2018 धारा 307 भादवि0 थाना सकीट जनपद एटा
2. मुअस० 12 / 2019 धारा 380, 457.411 भादवि0 थाना अवागढ एटा
3. मुअस०- 15 / 2019 धारा 380, 457.511 भादवि0 थाना अवागढ़ एटा
4. मुअस0 158/2018 धारा 380, 457 411 भादवि0 थाना अवागढ़ एटा
5. मुअस०- 165 / 2019 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना अवागढ एटा
6. मु0अ0स0 232 / 2019 धारा 380 411 भादवि0 थाना अवागढ एटा
7. मुअस० 235 / 2019 धारा 380, 411 भादवि0 थाना अवागढ एटा
8. मुअस0 945 / 22 धारा 328, 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर एटा
9. मुअस0 946 / 22 धारा 328, 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर एटा
10. मुअस0 168 / 23 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर एटा
*प्रकाश में आए अभियुक्तगणों का नाम व पता-
1. शादाब पुत्र मन्ने खाँ निवासी मौ० मवेशियान कस्बा व थाना अवागढ ।
2. भोला उर्फ सोनू पुत्र पप्पू निवासी भगीपुर थाना को0 नगर जनपद एटा।
*बरामदगी-
1. 03 ई-रिक्शा (चोरी किए हुए)
*गिरफ्तार व करने वाली पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार
2. उ0नि0 संजय सिंह
3. का0 जयवीर सिंह
4. का0 सतेन्द्र
5. का0 अंकुर मलिक
6. का0 मनोज कुमार
7. का0 कृष्ण कुमार
8. का0 नीरज
9. का0 धर्मेन्द्र
10. का0 चन्द्रशेखर
