11, IAS अफसर को मिला संयुक्त सचिव का प्रमोशन, जाने किसे मिला
Patna: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों को होली के अवसर पर एक बड़ा तोहफा मिला है. इन 11 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा बिहार संवर्ग के इन अधिकारियों को संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोशन मिला है.
उनके प्रमोशन की डेट 1 जनवरी 2023 रखी गई है. मोतिहारी सदर के उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, भागलपुर के उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, वैशाली के महनार अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार को सरकार की तरफ से प्रमोशन दिया गया है.
इन्हें मिला है प्रमोशन
कटिहार के उप विकास आयुक्त सौरभ सुमन यादव, बांका के अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार, मुंगेर के अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल, आरा भोजपुर के उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर, सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत प्रियंका रानी को भी प्रमोशन मिला है. नवादा के उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा और दरभंगा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता को संयुक्त सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से प्रशासनिक विभाग और पुलिस विभाग में काफी बड़े स्तर पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी. इस दौरान योजना और विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनिश चावला को नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इसके अलावा आनंद किशोर को नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया था।