उत्तर प्रदेश

पत्नी के इंकार पर पति ने दे दी ससुराल में जान, मायके से न लौटने पर विवाद

UP News:  पत्नी के मायके से न लौटने पर पति का ससुराल में विवाद हो गया. आक्रोशित पति ने तलाक की मांग रखी तो पत्नी ने भी कोरे कागज में हस्ताक्षर कर दिये. इससे नाराज पति ने जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. ससुराल वालों ने इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. युवक के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में रहने वाला पुरुषोत्तम अहिरवार पुत्र बाबूलाल की शादी साल 2019 में गुरसरांय थाना क्षेत्र के अड़जार गांव में रहने वाली सोनम के साथ हुआ था. उसकी दो साल की बेटी है. शादी के बाद पुरुषोत्तम व सोनम के बीच मायके जाने पर टकरार होती थी. सोनम के आये दिन मायके जाने के विरोध के कारण सोनम के परिजनों ने घर आकर पुरुषोत्तम को दहेज प्रथा में फंसाने की धमकी दी थी. परिजनों की माने तो सोनम के मामा की बेटी का विवाह था. पुरुषोत्तम उसे एक मार्च को साथ लेकर मायके जाने वाला था, लेकिन सोनम ने पुरुषोत्तम के साथ जाने से इंकार कर अकेले जाने की जिद पर अड़ गई. समझाने पर मान गई तो पुरुषोत्तम उसे गुरसरांय शादी में लेकर पहुंचा और दो मार्च को वह शादी से वापस घर लौट आया. 3 मार्च को वह सोनम को लेने ससुराल पहुंचा तो सोनम ने आने से मना दिया. आक्रोश में आकर पुरुषोत्तम ने तलाक मांगा तो सोनम ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर दिये. इसको लेकर पुरुषोत्तम व ससुराल वालों का विवाद हो गया. पुरुषोत्तम ने बहन नीतू को फोन पर ससुराल में झगड़ा होने व उसके साथ मारपीट की बात बताई. बहन ने पिता बाबूलाल को पूरी जानकारी दी.
बाबूलाल ने जब फोन लगाया तो सोनम ने बताया कि पुरुषोत्तम ने जहर खा लिया है. उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुरुषोत्तम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Back to top button