कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को लूट के माल सहित किया गिरफ्तार
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर तथा थाना कोतवाली देहात पर क्रमशःपंजीकृत मुअसं-186/23 धारा 394,411 भादवि व मुअसं- 105/23 धारा 394, 411 भादवि में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:
1.विपिन कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी गोला सरजनपुर थाना बागवाला जनपद एटा।
2.विनय पुत्र महेश चन्द्र निवासी गोला सरजनपुर थाना बागवाला जनपद एटा।
3.मोहित पुत्र देवेन्द्र निवासी सरजनपुर थाना बागवाला जनपद एटा।
वरामदगी-
1. एक मोबाइल
2. दो आधार कार्ड
3. 3000 रुपये
4. दो पिट्ठू बैग
5. दो जींस की पैंट
6. एक ट्राउजर पैन्ट
7. दो कमीज व डाक्यूमेन्टस आदि