लखनऊ। यूपी के परिवहन निगम के दो एआरएम(ARM) को निलंबित कर दिया है. जिसमें MD संजय कुमार ने कार्रवाई की है. दोनों ARM प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फजलगंज राजेश कुमार और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार विनय नगर शामिल हैं.
आरोप है कि 15 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं. जिसके बाद निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि पूरा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां 15 यात्रियों के बिना टिकट पकड़े जाने पर यूपी परिवहन एमडी संजय कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 एआरएम को निलंबित कर दिया. जिसमें प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फजलगंज राजेश कुमार और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार विनय नगर शामिल है. इन दोनों पर यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने का आरोप लगा है और उनके पैसों को अपनी जेब में रखने का आरोप लगा है.
जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वही, मुख्यालय के निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि इससे पहले भी इनके खिलाफ ऐसे कारनामे करने का आरोप लगा था, लेकिन इस बार एमडी संजय कुमार ने जांच पड़ताल की. जिसमें आरोप सही पाया गया. जिसके बाद इन दोनों को निलंबित किया गया है।
