बेटी के अफेयर के चलते पिता ने मोबाईल की डाटा केबिल से गला घोटकर हत्या
कानपुर . कानपुर में एक पिता का नाबालिग बेटी का गला दबाकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता ने बेटी की अफेयर के शक में डेटा केबिल से गला घोंटकर हत्या कर दी.
लड़की के चीखने चिल्लाने पर क्षेत्रीय लोग घर पहुंचे और उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के राधपुरम के रहने वाले श्याम सुंदर को किसी तरह से अपनी बेटी अर्चना के अफेयर के बारे में पता चल गया था.इस बात को लेकर वह अपनी बेटी को अक्सर समझाया करता और उससे नाराजगी में पिटता भी था.
पहले की बेटी की पिटाई फिर डाटा केबिल से घोटा गला
बेटी के अफेयर कोलेकर उसका पत्नी से भी झगड़ा होता रहता था. रोज रोज के झगड़े के कारण वह कुछ दिन पहले पत्नी संगीता को मायके छोड़ आया था. सोमवार को श्यामसुंदर नशे की हालत पर घर पहुंचा था.उस समय बेटी किसी से फोन पर बात कर रही थी इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने उसे जमकर पीटा। इसके बाद उसने मोबाइल की डाटा केबल से गला घोट कर बेटी की हत्या कर दी. बेटी के चीखने चिल्लाने के बाद क्षेत्रीय लोग घर पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर पत्नी भी मायके से घर आ गई. जिसके बाद क्षेत्रीय लोग बेटी अर्चना को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
रावतपुर के थाना प्रभारी नीरज ओझा का कहना है कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही मौके पर से जांच के दौरान हत्या के साक्ष्य मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने भी डाटा केबल को बरामद कर लिया है. जिससे किशोरी की गला घोट कर हत्या की गई थी.
किशोरी की हत्या से मचा कोहराम
किशोरी की मौत की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.क्षेत्र में घटना की जानकारी लगते ही लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया. किशोरी की मौत की खबर मिलते ही मां सपना बदहवास हो गई. मौके से पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.