योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के 21 अपराधी मिट्टी में मिला दिए गए। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है।
मुठभेड़ों में कुल 1256 घायल हुए हैं। इसी दौरान 25 हजार से इससे अधिक के इनामी 3052 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और गैंगस्टर एक्ट के तहत 70 अरब से अधिक की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गईं।
बुधवार को डीजीपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एक 16 मार्च 2022 से 15 मार्च 2023 के बीच की अवधि में गैंगस्टर एक्ट अधिनियम में 3903 मुकदमे दर्ज कर 12513 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि 126 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत निरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया और उनके गैंग के सदस्यों में से कुल 354 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 186 मुकदमे दर्ज किए गए और 94 गिरफ्तार किए गए और पांच मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने 138 के विरुद्ध गैंगस्टर, 61 के विरुद्ध गुंडा एक्ट व नौ के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की गई, जबकि 89 की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इन कार्रवाइयों के साथ-साथ गैंग के सदस्यों और उनके सहयोगियों की 1849 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों का जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
-एक साल में एंटी रोमियो स्क्वाड ने 6661 के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और 31.20 लाख को चेतावनी दी
-वर्ष 2017 में 13842 के सापेक्ष वर्तमान में 33877 महिला पुलिसकर्मी कार्यरत
-प्रदेश के 1518 थानों में 15130 महिला पुलिसर्मियों की तैनाती करते हुए 10417 महिला बीटों का आवंटन
-तीन महिला पीएसी बटालियन के गठन की प्रक्रिया जारी
-लखनऊ में 194.44 करोड़ की सेफ सिटी परियोजना मंजूर