लॉ की छात्रा से सिपाही ने की छेड़छाड़
बरेली। एक सिपाही ने लॉ की छात्रा का घर से निकलना मुश्किल कर दिया। कॉलेज जाते समय वह छात्रा का पीछा करने लगा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने उसे धमकी दी। परेशान होकर छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
भोजीपुरा क्षेत्र की महिला शहर के एक कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि पुलिस लाइन में तैनात 2021 बैच के कांस्टेबल ओम श्याम हरि ने कहीं से अपना मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फिर उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा. वह छात्रा की लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज भी उसे भेजता था।
जब छात्र कॉलेज से निकला तो वह उसका पीछा करने लगा। आरोप है कि उसने उसके साथ छेड़खानी भी की। छात्र ने उसे कई बार रोका और समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इससे तंग आकर छात्रा ने बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की।
एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को सौंपी है। एसपी सिटी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। एसएसपी ने मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इधर, कोतवाली प्रभारी हिमांशु निगम ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।