स्कूल चलो अभियान…!! शीतलपुर विकास खण्ड की स्कूल चलो रैली हुई सम्पन्न
एटा। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बुधवार को विकासखण्ड शीतलपुर की स्कूल चलो रैली का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार की उपस्थिति एवं निर्देशन में शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
स्कूल चलो रैली के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को स्कूलों में नवीन नामांकन हेतु प्रेरित किया गया साथ ही स्कूल चलो रैली में दर्जनों विद्यालय के सैकड़ो बच्चे स्कूल चलो अभियान के नारे लगाते हुए हर्ष और उल्लास के साथ चल रहे थे। इस अवसर पर सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिगण वीरपाल सिंह जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, देवेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष पू0मा0 शिक्षक संघ,
श्रीमती सौरभ मिश्रा संयोजिका मिशन शक्ति, ओमकार सिंह लोधी ब्लॉक अध्यक्ष, सुशील चौहान टीटू ब्लॉक अध्यक्ष, रामसुन्दर यादव मंत्री, विजेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष सहित समस्त ARP रामेंद्र सिंह, शैलेश शर्मा, विकास मिश्रा, पंकज पालीवाल, नोडल संकुल प्रभारी अवधेश शर्मा, उमेश प्रताप सिंह दिनकर, रामपाल सिंह, कृष्ण गोपाल, सुभाष चंद्र, प्रदीप राना, सुश्री अमिता अवस्थी, मयंक तिवारी समस्त शिक्षक संकुल उपेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, शीलेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती अम्बिका सिंह, श्रीमती राखी सिंह,श्रीमती अर्चना पचौरी, श्रीमती हनी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती तूलिका सक्सेना ,श्रीमती आरजू पांडेय, आदि शिक्षक व्यवस्थापक ललित जैन, आलोक चौहान, तरुण चौहान, पंकज राठौर, अभिषेक शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।