उत्तर प्रदेशएटा

ढाबा मालिक की डायरी ने खोले राज, कई एआरटीओ पर गिर सकती गाज

अमित माथुर (उप संपादक)
उत्तर प्रदेश। ओवरलोडिंग के नाम पर हो रहे गोरखधंधे पर जांच एजेंसी की नजर पड़ चुकी है। एआरटीओ स्तर पर ओवरलोडिंग के नाम पर लंबे समय से अवैध कमाई करने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार आरोप के साथ ही सबूत भी जांच एजेंसी के हाथ लग चुके हैं, भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों पर जल्द शिकंजा कसता दिख रहा है, दरअसल ओवरलोडिंग घोटाले में पकड़े गए एजेंट की डायरी ने कई
अधिकारियों के गले में जांच एजेंसी का फंदा फंसा दिया है, जनपद गोरखपुर में पकड़े गए एजेंट ढाबा मालिक धर्मपाल की डायरी में दर्ज घोटाले का सारा लेखा-जोखा जांच एजेंसी के हाथ लग चुका है जिसमें कई परिवहन अधिकारियों के एजेंट से संबंधों के सुबूत भी मिले, मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शासन को रिपोर्ट भी सौंप दी। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कई एआरटीओ एवं अधिकारियों पर गाज गिर सकती, 2020 में एसटीएफ ने गोरखपुर में ओवरलोडिंग घोटाला पकड़ा था।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button