अमांपुर में नमाज अदा कर धूमधाम से मनाई ईद
खुशहाली और अमन-चैन की मांगी दुआ
अमन की दुआ को उठे हाथ, ईदगाह-मस्जिदों में नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद
अमांपुर । कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को धूमधाम से ईद मनाई गई। कालेज रोड स्थित ईदगाह परिसर में, जामा मस्जिद, करसाना, कमालपुर, चीतरा में मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी। रात तक घर पहुंचकर शुभकामनाएं देने। आवाभगत और ईदी दिए जाने का सिलसिला चलता रहा। शनिवार सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में चहल पहल रही। बच्चों में ईद को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया। नए कपड़े पहनकर गली मोहल्लों में घुमते रहे। कस्बा में लोग सुबह 8 बजे ईदगाह पर नमाज के लिए एकत्रित हुए और इमाम अब्दुल आहत नमाज खान ने ईदगाह के अंदर नमाज अदा कराई। इसके बाद अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने का सिलसिला चलता रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सहावर राजू निषाद, नयाब तहसीलदार अजय कुमार, कोतवाली निरीक्षक मुकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज सत्यवीर सिंह, एसआई विशेस्वर सिंह, एसआई ब्रजकिशोर, एसआई ब्रहापाल सिंह, शशांक दुबे, शैलेन्द्र सिंह, अनुरूद्र यादव, शुभम बलियान, अखिलेश कुमार, हरीश कुमार, व्रिश कुमार आदि ईदगाह के बाहर तैनात रहे। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सेवई व फैनी खिलाकर आने वाले लोगों का मुंह मीठा कराया। रात तक खाने खिलाने का क्रम बना रहा। गई। ईदगाह पर मेला लगा रहा। इस मौके जामा मस्जिद शाही इमाम मुफीजुददीन नूरी, मौलाना साजिद हुसैन, चेयरमैन चांद अली खान, लेखपाल दीपक भारद्वाज, नसीर खान, शकील खान, चमन मियां, अनीस अहमद, अकील अहमद, मुन्ने खान, रियाज खान, नूरस्लाम फारूकी, रफन खां अरबाज खान, छोटे मियां, बहारे मियां, आकाश गुप्ता, संजू यादव, हिमाचल, दिनेश कुमार, इस्लाम अली आदि मौजूद रहे।
