उत्तर प्रदेशएटा

निकाय चुनाव…!! राकेश गांधी आॅटो, ई-रिक्शा के जरिए कर रहे जनसमपर्क

अमित माथुर
एटा। लगातार दो बार एटा नगरपालिका पर जीत का स्वाद चखने वाले पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी के सामने इसबार भाजपा ने मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारा है।
लेकिन फिर भी राकेश गांधी चुनावी टक्कर में हैं क्योंकि इस सीट पर टक्कर भाजपा को सीधे-सीधे राकेश गांधी से लेने पड़ेगी, जहां समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारा है तो वहीं बसपा उम्मीदवार मैदान छोड़कर बीजेपी खेमें में जा मिला है ऐसे में जिस प्रत्याशी का जातीय गणित ठीक बैठ गया वो ही इसबार जीत का स्वाद चख सकेगा।
जहां सपा से मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में होने से राकेश गांधी का मुस्लिम वोटर दूर होता दिख रहा है तो वहीं सपा से बड़ी संख्या में यादव वोटर सपा से किनारा करते हुए गांधी की तरफ जाता दिख रहा है।
कल बसपा प्रत्याशी के अचानक भाजपा का दामन थामने के बाद से अब सपा-भाजपा और राकेश गांधी के लिए बसपा वोटर बड़ी चुनौती होंगे और जिधर बसपा वोटर रुख करता है उसकी जीत निश्चित हैं हालांकि बसपा का कट्टर वोटर सपा से दूरी बनाएगा ऐसे में यह वोट या तो निर्दलीय प्रत्याशी राकेश गांधी को फायदा पहुंचाएगा या फिर बिखराव की स्थिति में कुछ भाजपा में भी जा सकता है।
हालांकि राकेश गांधी अब अपने वोटरों को रिझाने के लिए पैंतरे बाजी पर उतर आए हैं लग्जरी गाड़ी को घर में खड़ा करके आॅटो और ई-रिक्शा के जरिए लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं अब जनता इस टोटके के वश में आती है या नहीं यह मतदाता तय करेंगें।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button