अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज में 478 बच्चों ने दी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा
अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज में 478 बच्चों ने दी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा
666 परीक्षार्थियों में से 478 ने दी प्रवेश परीक्षा 188 रहे अनुपस्थित
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बच्चों में दिखा उत्साह
अमांपुर । कस्बा के मक्खन लाल इंटर कालेज में शनिवार को पंचवी कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में शांतिपूर्वक व नकलविहिन सम्पन्न हुई। इसमें परीक्षार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापक डाॅ रामजीलाल वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहा। केंद्र व्यवस्थापक डाॅ रामजीलाल वर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 666 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसमें 478 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 188 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ रही।अभिवावकों के साथ आये छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए काफी उत्साहित नजर आए। छात्र लव कुमार, दिव्यांश, नैतिक, सुशांत ने बताया कि इस बार नवोदय का पेपर आसान आया। छात्रा योग्यता, खुशी ने बताया कि नवोदय के पेपर में आसान और पढ़े हुए पश्र थे। पेपर अच्छा हुआ है।
करते रहे चर्चा
परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं अपने अभिवावकों व भाई-बहिनों के साथ परीक्षा केंद्र बारे में चर्चा करते दिखाई दिए। वही अभिभावक भी अपने बच्चों से सवाल-जवाब पूछते नजर आए। परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही मुख्य गेट पर लोगो॔ की भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर केन्द्र व्यवस्थापक डाॅ रामजीलाल वर्मा, सीएलओं अमित कुमार चौरसिया, अंजली केसरवानी, परीक्षा प्रभारी बृजेश सिंह राठौर, अनिल मौर्या, शिव प्रताप राठौर, रिंकू अग्रवाल, सुधीर शर्मा, रामखिलाड़ी उपाध्याय, जनार्दन तोमर, विशनू वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
दिखे। बालक संख्या
में प्रवेश को लेकर जनपद में तीन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में 1355 बच्चे शामिल हुए। 217 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा को कड़े इंतजाम किए गए। अधिकारी परीक्षा पर पूरी नजर बनाए रहे।
Trending Videos
00:00
/
00:52
कासगंज तहसील के बच्चों को सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज केंद्र बनाया गया। इस केंद्र पर कासगंज के 315 बच्चों में 275 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। 40 बच्चे अनुपस्थित रहे। सोरों के 267 बच्चों में 237 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। 30 बच्चे अनुपस्थित रहे। सहावर तहसील के बच्चों को अमापुर में मक्खन लाल इंटर कालेज केंद्र बनाया गया। इस केंद्र पर अमापुर व सहावर के 330 बच्चे आवंटित किए गए। इनमें से 287 बच्चों ने परीक्षा दी। 43 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पटियाली तहसील के बच्चों का केंद्र पीआर इंटर कॉलेज सिढ़पुरा बनाया गया। इस केंद्र पर 266 बच्चों में 215 बच्चों ने परीक्षा दी। 50 बच्चे अनुपस्थित रहे। गंजडुडवारा के 206 बच्चों में से 177 परीक्षा देने पहुंचे। 29 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सिढ़पुरा के 168 बच्चों में 143 ने परीक्षा दी। 25 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को व्यापक इंतजाम किए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की डयूटी परीक्षा केंद्रोें पर लगाई गइ। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह भी परीक्षा पर नजर बनाए रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा की जानकारी ली।
by TaboolaSponsored Links
The brand that truly captures the immersive experience of travelling.
Born to Cross Boundaries
बच्चों की हुई चैकिंग
कासगंज। परीक्षा केंद्रों पर चैकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया। बच