बैंक जाने को कहकर गई माँ बच्चों 2 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार
रजौली (नवादा) : थाना क्षेत्र के अनुमण्डल कार्यालय के पीछे स्थित मंझला गांव से बीते तीन मई को दो बच्चों की मां अपने बच्चों को लेकर प्रेमी संग भाग गई।
घटना को लेकर महिला के स्वजनों ने थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित स्वजनों ने बताया कि उनकी बेटी बीते तीन मई के दोपहर को घर से रजौली बाजार स्थित बैंक जाने को कहकर निकली थी, किन्तु शाम बीत जाने के बाद भी बेटी अपने बच्चों के साथ नहीं लौटी तो घरवाले परेशान होने लगे।
महिला के पिता को जानकारी हुई तो गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। महिला के पिता लड़के के घर जाकर बेटी व नातियों की बरामदगी की गुहार लगाई।
महिला के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री के साथ सात वर्षीय व चार वर्षीय दो नाती भी है। घटना से महिला की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शनिवार को पिता ने थाने को लिखित आवेदन देकर बेटी व नातियों के बरामदगी की गुहार लगाई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई शहरोज़ अख्तर ने बताया कि पीड़ित पिता द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। जल्द ही महिला व बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।