कोतवाली नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की कार सहित किया गिरफ्तार
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की कार सहित गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त किशनवीर उर्फ चिन्ना पुत्र धर्मवीर निवासी देवसैनी थाना क्वार्सी अलीगढ के विरूद्ध मु0अ0स0 373/23 धारा 411/414 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. किशनवीर उर्प चिन्ना पुत्र धर्मवीर निवासी देवसैनी थाना क्वार्सी अलीगढ।
प्रकाश में आये अभियुक्त का नाम व पता-
1. कपिल पुत्र सुभाषचन्द निवासी किशपुर होली चौक थाना क्वार्सी अलीगढ
बरामदगी-
1. होण्डा सिटी जेड.एक्स.जी (UP 16 एस 2593)