सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने किया मोदी सरकार की 9 वर्षीय योजनाओं का बखान
एटा ! शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस के दौरान भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओ का बखान किया गया ! विधायक विपिन वर्मा “डेविड” ने बताया को पूर्ववर्ती सरकारों में जो योजनाऐ जनहित में चलायी गयी वह असल में धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आयी है ! परन्तु यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व में पिछले 9 वर्षो से चल रही केन्द्र सरकार ने गरीबो बेरोजगारो उद्दमियों महिलाओ व किसानो के लिऐ जो कर दिखाया
है उससे देश के सभी वर्गो में खुशी का माहौल है ! डेविड ने आगे कहा कि जिन गरीबों को फुटपाथ पर सोना पडता था तथा जिनके आशियाने में टीन व छप्पर पडे थे उनको चिन्हित करके पक्का बना हुआ घर देने का कार्य किया गया , देश के लघु सीमांत किसानो को पांच सौ रूपऐ किसान सम्मान निधि तथा बेरोजगारों को सरकारी व स्वत: रोजगार देने का कार्य करते हुऐ ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र गरीब महिलाओ को चुल्हे पर रोटी न बनानी पडे इसके लिऐ उज्वला गैस योजना के तहत निशुल्क: एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराऐ गऐ है ! इसके अलावा केन्द्र सरकार की अतयंत महत्वाकांक्षी योजना कि लोग स्वस्थ रहे तथा यदि बीमार भी पड जाऐ तो सरकार ने आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख रूपऐ तक के निशल्क: उपचार के लिऐ स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड की सहूलियत प्रदान की एवं देश के अस्सू करौड निर्धन लोगों को निशुल्क: राशन योजना का लाभ प्रदान किया है ! इसके अलावा अनगिनत लाभकारी योजनाओ को केन्द्र सरकार ने धरातल पर उतारकर लोगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभायी है !