PUBG Love Story: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे सात समुद्र पार करके अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलना होता है तो वह खिंच लाता है. कुछ इसी तरह से पबजी गेम खेलते-खेलते पाकिस्तान में रहने वाली एक चार बच्चों की मां जिसका नाम सीमा है.
उसे भारतीय शख्स सचिन से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार कुछ इस कदर परवना चढ़ा कि ये पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों को लेकर भारतीय शख्स के प्यार में बॉर्डर क्रॉस कर भारत आ गई. भारतीय पुरुष यूपी के एनसीआर के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. महिला नेपाल बॉर्डर के रास्त चारों बच्चों के साथग्रेटर नोएडा आने के बाद से अपने प्रेमी के साथ फरार हैं. महिला के भारत में प्रवेश करने और उसके फरार होने के बाद से दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परेशान हैं और सभी की तलाश की जा रही है.
महिला पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. दोनों के बीच पब्जी खेलते-खेलते प्यार परवान चढ़ने के बाद सचिन ने नेपाल जाकर काठमांडू में सीमा से मुलाकात की. प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा. इसके बाद महिला नेपाल के रास्ते सचिन से मिलने रबूपुरा पहुंच गई. वह अपने साथ तीन बेटियां और एक बेटे को साथ लेकर आई है।
