ज्योति नहीं सबिता मौर्या को भी पति ने पढ़ाया नर्स बनाया, दिल्ली जाकर कहती हैं तुम काले हो
उत्तर प्रदेश। बरेली की रहने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। उस पर आरोप है कि अफसर बनने के बाद उसने अपने पति से बेवफाई कर ली। (Another Jyoti Maurya came in limelight) वही पति का आरोप है कि उसने कड़ी मेहनत कर अपनी पत्नी ज्योति को पढ़ाई कराई और अफसर बनाया लेकिन अब उसका अफेयर मनीष नाम के शख्स है।
लेकिन इन सबके बीच एक और महिला की इससे ही मिलती-जुलते कहानी सामने आई है जो कामयाब होने के बाद अब अपने पति से दूरी बनाने लगी है। यह कहानी भी ज्योति की ही तरह है जिसमे पति ने मेहनत करके उसे पढ़या और सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की लेकिन उन्हें इसके बदले बेवफाई मिला।
दरअसल सूर्यवंशम फ़िल्म से प्रभावित होकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा काबिल बनाने वाली लिस्ट में प्रयागराज के आलोक मौर्या के बाद अब कानपुर देहात के अर्जुन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। (Another Jyoti Maurya came in limelight) कानपुर देहात के मैथा में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या से हुई थी शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फैसला किया और नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने “रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस” में करा दिया और खुद मजदूरी कर पैसों को इकट्ठा करने लगा।
पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले उसे दिल्ली में नौकरी मिली सविता की नौकरी चल ही रही थी कि अर्जुन को कुछ शक हुआ जिसके बाद अर्जुन ने सविता को वापस बुला लिया और काफी मशक्कत के बाद सविता की नौकरी कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया जहां उसे अच्छी खासी पेमेंट मिलने लगी। अब सविता के तेवर और मिजाज बदलने लगे।
अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सविता उससे दूरी बनाने लगी और कहने लगी तुम काले हो हमारा तुम्हारा स्टेट्स हमसे मेल नही करता जिसके बाद विवाद शुरू हुआ अर्जुन ने न्याय की गुहार लगाना शुरू किया जिससे बिगड़े हालात सुधर सके कर्ज में डूबे अर्जुन अभी भी पढ़ाई में के दौरान लिए गए कर्ज को भर रहे है और आए दि कर्ज देने वाले लोग घर पर पैसा मांगने पहुंचते है।