बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के खुटौली गांव निवासी रंजीत भारती अपने ननिहाल छाता का पूरा कप्तानगंज अपने घर से वापस आ रहा था ।कप्तानगंज एन एच 233 मार्ग पर आयुष्मान अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन के टकराने से उसकी मौके पर मौत हो गई ।इस बात की सूचना जैसे ही कप्तानगंज पुलिस को हुई कप्तानगंज पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया। और आधार कार्ड के पते के अनुसार मृतक के घर पर सूचना दे दी गई।स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से मृतक को अस्पताल भेजा गया। अज्ञात वाहन फरार हो गया ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है ।कि बाइक सवार अपनी तरफ से आ रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
उसके पास जो बाइक थी।क्षतिग्रस्त हो गई कप्तानगंज पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया कप्तानगंज एएस ओ विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार उसके पते पर खुटौली गांव में सूचना कर दी गई है ।परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का रोकर बुरा हाल है ।मृतक के पास दो बच्चे हैं बड़ा बेटा 7 साल का छोटा बेटा 3 साल का है वही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है ।पुलिस का कहना है ।कि अभी परिजनों के तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ।जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जियाउल हक की रिपोर्ट