एटा । दहेज न देने पर ससुरालीजनों ने उत्पीड़न किया। आरोप है कि देवर ने दुष्कर्म किया। ससुरालीजनों को बताने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना मिरहची के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि निकाह कुछ साल पहले कासगंज के मोहल्ला चकइया में हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर इशरत सहित सात ससुरालीजनों ने उत्पीड़न किया। पति ने अप्राकृतिक कृत्य किया। देवर ने तमंचा दिखाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना ससुरालीजनों को बताई। आरोप है कि इसी बात पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिरहची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
देवर ने तमंचे के बल किया रेप, पति को बताया तो दे दिया 3 तलाक
