गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस-ट्रेन में आंतकी होने की सूचना मिली
मथुरा। बुधवार को गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस ट्रेन में आंतकी होने की सूचना पर मथुरा में आरपीएस, एसओजी रेलवे सहित कई थानों की पुलिस ने ट्रेन को घेर लिया और सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन सूचना मात्र अफवाह निकली। दस मिनट चेकिंग के बाद गोल्डन टैंपल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। इस दौरान जीआरपी ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को मथुरा स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली कि उसमें आतंकी सवार है। सूचना पल भर में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई। देखते ही देखते स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफॉर्म पर चेकिंग जारी कर दी गई।
स्टेशन पर एसपी सिटी समेत आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता ने प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को खंगाला। सुरक्षा बल के जवानों ने दस मिनट तक ट्रेन की चेकिंग की। सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेन की गहनता से चेकिंग की। दस मिनट तक ट्रेन को चेक करने के बाद जब कोई आतंकी नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान स्टेशन पर भी मौजूद अन्य यात्रियों के समान की भी चेकिंग की।
विदित रहे कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस का मथुरा जंक्शन पर पहुंचने का समय 11:47 है। बुधवार को यह 10 मिनट की देरी से 11:57 पर पहुंची। आतंकी होने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल के जवान ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही चढ़ गए। पूरी ट्रेन में चेकिंग की गई। इसके बाद करीब सात मिनट रुकने के बाद 12:04 बजे इसे यहां से रवाना किया गया। चलती ट्रेन में भी चेकिंग जारी रही। कुछ दूर जाकर बयाना स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो संदिग्धों को ट्रेन से उतारा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।