उत्तर प्रदेशएटा

पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामिया गिरफ्तार

एटा। जनपदीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हुई सीमेंट व्यापारी के साथ लूट की घटना में वांछित चल रहा अंतर्जनपदीय गिरोह का शातिर बदमाश 25 हजार का इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
_______________________________

नवागत एसएसपी के आने के बाद से जनपदीय पुलिस ताबड़तोड़ अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है, इसी क्रम में दिनांक 03/04 की रात्रि में करीब 12.05 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को शिवसिंहपुर तिराहे से आगे शीतलपुर रोड पर ग्रांड चैकिंग के दौरान एक सफेद अपाचे मोटर साइकिल पर गंजडुंडवारा रोड की तरफ से आते हुए दो व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवारों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी गई, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 25,000 रुपए का इनामिया शातिर बदमाश सिकंदर पुत्र राजू निवासी डेरा बंजारा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष घायल हो गया तथा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा एक बदमाश फौजी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर मौके से भागने में सफल हो गया।
मुठभेड़ के बाद घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस (नाल में फंसा हुआ), 01 खोखा कारतूस 315 बोर मौके से, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है।
अभियुक्त अंतर्जनपदीय गिरोह का सदस्य है इसके द्वारा अपने गैंग के साथ मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा और एटा में ढेर सारी लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं कारित की गई हैं। अपने साथियों के साथ इसने एटा में दिनांक 09 जून को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे ओवरब्रिज पर मॉर्निंग वॉक करते समय सीमेंट व्यापारी अमित चौहान से रास्ता पूछने का बहाना बनाकर सरिया मारकर मोबाइल छीन लिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में संबंधित जनपदों से और अन्य जानकारी की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. सिकंदर पुत्र राजू निवासी डेरा बंजारा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष।

अभियुक्त सिकंदर का आपराधिक इतिहास –
1. मुअसं- 364/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा।
2. मुअसं- 237/14 धारा 379 भादवि थाना जसवंतनगर जनपद इटावा
3. मुअसं- 147/16 धारा 395, 396, 397, 412 भादवि थाना महावन जनपद मथुरा
4. मुअसं- 39/16 धारा 396, 302, 307, 412 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद।
5. मुअसं- 161/16 धारा 307 भादवि थाना महावन जनपद मथुरा।
6. मुअसं- 422/23 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।

फरार अभियुक्त का नाम
1. फौजी

बरामदगी-
1. 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर।
2. 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
5. 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
6. 01 अपाचे मोटर साइकिल (बिना नंबर प्लेट)

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button