UP में बेखौफ बदमाश…
दरोगा की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर ली जान…
फिरोजाबाद : जनपद में बदमाशों ने एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी,घटना के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है आखिर इन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद क्यों हैं यह गंभीर विषय बना हुआ है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे किसी मामले की जांच के बाद लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने दरोगा को गोली मार दी। वहीं इलाज के लिए दरोगा को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, यहां दरोगा को मृत घोषित कर दिया गया। मृत दरोगा की पहचान थाना अरांव क्षेत्र में तैनात दिनेश मिश्रा (55) के रूप में हुई है, बदमाशों ने दारोगा दिनेश मिश्रा को पैगू रोड पर गोली मारी है, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
केस डायरी बनाकर लौट रहे थे दिनेश मिश्रा….
जानकारी मुताबिक, दरोगा दिनेश मिश्रा अरांव थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव एक मामले की जांच के लिए अपने परिचित की बाइक पर बैठकर गए थे। यहां से लौटते समय चंदपुरा गांव के पास ही अरांव-पीथेपुरा मार्ग पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।आनन-फानन में पुलिस को दी। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, टीम घटनास्थल पर जा पहुंची। दरोगा दिनेश मिश्रा को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
SP ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह फोर्स के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहीं, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और शहर के थानों का फोर्स पहले से मौजूद था। चिकित्सकों की टीम ने काफी देर उनका उपचार किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। रात पौने दस बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे।
गले में मारी गई गोली…
दिनेश मिश्रा कन्नौज के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के गांव सदातपुर के मूल निवासी थे। कुछ समय पहले ही उनका हैड कांस्टेबल पद से उनका दारोगा पद पर प्रोन्नति हुई थी। SP ग्रामीण ने बताया दिनेश मिश्रा विवेचना के कार्य से अपने क्षेत्र में गए थे। वहां से लौटते समय अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनके गले में गोली लगी है। मौके पर फारेंसिक टीम पहुंच गई है, हत्या किसने और क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।