उत्तर प्रदेशएटा

एक दिन पूर्व हुए टैक्सी कार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। थाना बागवाला पुलिस द्वारा 1 दिन पूर्व टैक्सी कार की लूट की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर घटना में सम्मिलित दो अभियुक्त लूटी हुई कार, नगदी एवं अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

03 अगस्त को महेन्द्र कुमार निवासी आलम नगर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड द्वारा थाना बागवाला पर सूचना दी गई कि दिनांक 02 अगस्त को वह अपनी वैगन-आर कार (टैक्सी नंबर – डीएल 1 आरटी बी 5780) को लेकर गुड़गाँव राजीव चौक पर खड़ा था। तभी राजीव चौक गुड़गाँव हरियाणा से 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुरावली जनपद मैनपुरी जाने के लिए 5700 रुपये में उसकी टैक्सी बुक की थी तथा जब वह उन लोगों को लेकर हरनावली से आगे सत्तारपुर तिराहे थाना बागवाला जनपद एटा के पास पहुंचा तो दोनों व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसको धक्का देकर गाडी से नीचे उतार दिया और धमकी देकर उसकी गाड़ी छीनकर भाग गए। इस सूचना पर थाना बागवाला पर मुअसं 191 / 2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया गया।
जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा थाना बागवाला स्तर पर दो टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु लगाया गया, जिसके बाद दूसरे दिन ही थाना बागवाला पुलिस द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को लूटी गई कार एवं दो अवैध तमंचा एवं चार जिंदा कारतूस सहित धुमरी बॉर्डर नगला रंजीत के मंदिर के पास से समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद 10 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

मुख्य बिंदु –
1. अभियुक्तगण अपराध जगत में नए नए सक्रिय हुए हैं।
2. अभियुक्त गणों का कार लूटने का मुख्य उद्देश्य यह था कि भविष्य में इसी कार से लूट एवं छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे सकें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
1. रत्नेश उर्फ राजू पुत्र हेम सिंह निवासी कंसुरी थाना बागवाला एटा (उम्र करीब 20 वर्ष) 2. विक्की उर्फ विकास पुत्र यशपाल निवासी सत्तारपुर थाना बागवाला एटा (उम्र करीब 22 वर्ष)

बरामदगी –
1. लूटी गई वैगन आर कार (डीएल 1 आरटी बी 5780) 2. 2 अवैध तमंचा 04 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 1700 रुपये नगद

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button