सांसद राजवीर सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार के घर पहुंचकर दी सांत्वना, साथ ही मुख्यमंत्री कोष से परिवार को पांच लाख की मदद का दिया आश्वासन
एटा। थाना सकरौली क्षेत्र के गांव गढ़िया के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गांव में सभी गमगीन हैं। दरअसल गांव गढ़िया से हर साल लोग ट्रैक्टर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जाते थे, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद फिरोजाबाद से आए ट्रैक्टर मालिक से प्रति
सवारी 300 रुपए किराया तय हुआ था, लेकिन हाथरस जनपद के सदाबाद-जलेसर मार्ग पर सादाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।
जिसमें 06 लोगों की मौत हो गई तथा 20 लोग घायल हो गए।
जिसमें गांव गढ़िया के एक ही परिवार के चार लोगों की अकाल मृत्यु हो गई, सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद पूरा गांव गमगीन हैं, जिसके बाद सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर आज सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या पीड़ित परिवार पीएसओ सुखपाल सिंह के घर पहुंचकर सांत्वना दी साथ ही सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मृतक आश्रित परिवारों को आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच ₹500000 की आर्थिक मदद एवं 500 मीटर जो कच्चा रोड है उसको बनाने के लिए मदद करेंगे।
इस अवसर पर हिरदेश अध्यापक, वीपी सिंह राजपूत, धर्मेंद्र प्रधान मडई प्रह्लाद नगर, योगेश प्रधान लोधीपुर, प्रत्येक पाल सिंह, पप्पू भैया, पम्मी ठाकुर, अविनाश राजपूत, राजेंद्र सिंह राजू आदि लोग मौजूद रहे।