उत्तर प्रदेशएटा

मरथरा में चौकी इंचार्ज संदीप राणा ने किया चंचल लाईब्रेरी का उद्घाटन

एटा। आज की युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है विशेषकर ऐसे स्थानों पर जो शहरी क्षेत्र से दूरदराज इलाकों में रहते हैं। मोहर सिंह के अथक प्रयासों से मरथरा जैसे क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वहां चंचल लाईब्रेरी की स्थापना की गई है जिससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा में आ रही कठिनाइयों से ना जूझना पड़े।
डायरेक्टर मोहर सिंह ने कहा कि गांव मरथरा शहर से दूर पड़ने के कारण यहां लाईब्रेरी की सुविधा भी नहीं थी जिसको देखते हुए अक्सर सोचता था क्षेत्र के बच्चों एवं जन-मानस को शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए उसके लिए क्षेत्र में लाईब्रेरी खोलने का विचार आया, लाईब्रेरी में हर तरह की पुस्तकें मिलेंगी जिनसे क्षेत्र के बच्चों एवं जन-मानस के ज्ञान में और अधिक वृद्धि होगी, हमारा उद्देश्य सिर्फ युवा पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ना है।
चंचल लाईब्रेरी का उद्घाटन वहां के चौकी इंचार्ज संदीप राणा द्वारा किया गया, संदीप राणा ने मोहर सिंह की सराहना करते हुए कहा है उनका यह प्रयास जरुर युवा पीढ़ी में एक जोश भरेगा और शिक्षा के महत्व को समझते हुए किताबों को हाथ में उठाएगा, क्योंकि शिक्षा के बल पर ही आप अपना आने वाला भविष्य सुधार सकते हैं।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button