Shahrukh Khan ने भी की Hritik Roshan की फाइटर की तारीफ, मोशन पोस्टर देखकर एक्टर ने कही ये बात
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया है। जिसमें सभी सितारे दमदार हैं। पोस्टर रिलीज होने के बाद तीनों स्टार्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। मोशन पोस्टर में तीनों कलाकार पायलट के लुक में नजर आ रहे थे। इस पोस्टर को शाहरुख खान ने भी देखा और उन्होंने रिएक्शन दिया है। फाइटर के मोशन पोस्टर को देखने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वाह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर यह थ्रीसम बहुत अच्छा लग रहा है। डुग्गू और सिड को शुभकामनाएं… आप दोनों प्यार से लड़ाई जीतते रहें। बता दें कि फाइटर के डायरेक्टर सिड यानी सिद्धार्थ आनंद हैं।
आपको बता दें कि वॉर और पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद फाइटर के साथ एक और एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं। फाइटर ऋतिक और सिद्धार्थ की एक साथ तीसरी फिल्म है। दोनों ने इससे पहले टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ बैंग-बैग और वॉर में काम किया था। वहीं, यह दूसरी बार है जब सिद्धार्थ फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शाहरुख स्टारर ‘पठान’ में दीपिका के साथ हाथ मिलाया था।
हा जा रहा है। वहीं जब कंगना रनौत ने तेजस का फर्स्ट लुक जारी किया था तो उन्होंने कहा था कि तेजस भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है। दरअसल कंगना रनौत इस फिल्म को फाइटर से पहले रिलीज करना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि तेजस दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। वहीं फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Wow this Threesome of @iHrithik @deepikapadukone @AnilKapoor is looking Awesome. All the best Duggu and Sid. Keep winning the fights, both of u….with love. https://t.co/kwT5fjBac8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2023
ऋतिक की फिल्म के अलावा अगर शाहरुख खान की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे, जिसमें फाइटर एक्ट्रेस दीपिका भी कैमियो रोल में है। जवान शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसका इंतजार 7 सितंबर को खत्म होगा। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी, जबकि विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं।