Uttarakhand:उत्तराखंड के 8 जिलों में आज यानी दिन बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की दी जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।
वहीं प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। प्रतिदिन बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़ की समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 23 और 24 अगस्त को 8 जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है। इन दो दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।
वहीं भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में भी छुट्टी रखी गई है। भारी बारिश के कारण मंगलवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगद्धार, प्लासदा भद्रकाली और आणि होने के पास भूस्खलन हो गया जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़के बंद हैं।
वहीं ऋषिकेश के ढालवाला में देर रात बारिश के कारण एसबीआई के पास वाहन फंस गए। जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर तुरंत लोगों को निकाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जनपदों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुएं और दवाओं की भी पर्याप्त उप्लब्धता रखने के निर्देश दिए हैं।