पिता को षड्यंत्र के तहत जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गाडी चढाने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार
एटा। पिता पर षड्यंत्र के तहत जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी पुत्र को थाना जैथरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 04 सितंबर को थाना जैथरा पर रामनरेश यादव पुत्र बाबूराम ने सूचना दी कि आज उसके पुत्र व पत्नी व सालों ने षडयन्त्र के तहत बैनामा के 3 लाख रुपये ऐंठने की नियत से साजिश रचते हुए व उसके पुत्र के द्वारा जान से मारने की नीयत से चार पहिया वाहन से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके संबंध में जैथरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 289/2023 धारा 307/120 बी भा0द0वि0 में मामला पंजीकृत किया गया था।
घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक जैथरा फूलचन्द्र को अभियुक्तगण की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी अलीगंज शुधांशू शेखर के निर्देशन में 05 सितंबर को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमरीश को गांधी इन्टर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. अमरीश पुत्र रामनरेश निवासी मौहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा।