छात्र-छात्राओं को कराया गया NAT परीक्षा का पूर्वाभ्यास
एटा। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय(1-8) पिदौरा, विकास क्षेत्र- मारहरा में निपुण आकलन परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को इसका अभ्यास कराया गया। निपुण ‘भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मापन योग्य लक्ष्य और त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित कराने के लिए यह अभ्यास बच्चों को कराया गया।
कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों का अधिगम स्तर, निपुण लक्ष्य आधारित त्रैमासिक आंकलन के लिए विभाग की ओर से 11 से 16 सितंबर तक निपुण एसेस्मेंट टेस्ट का आयोजन किया जाना है। तो वहीं
जनपद एटा में यह टेस्ट 13 व 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, यह टेस्ट सरल एप और ओएमआर शीट के माध्यम से कराया जाएगा।
इन परीक्षाओं की तैयारी में विभाग के साथ ही
सभी स्कूल निरंतर लगे हुए हैं।
विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए तथा इसके भय को दूर करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8)पिदौरा में सभी बच्चों को ओएमआर शीट उपलब्ध कराकर परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक ओमबीर सिंह ने बताया कि यह अभ्यास बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर होगा, साथ ही बच्चों के मन से परीक्षा का भय भी दूर होगा। निपुण परीक्षा के आयोजन से विद्यालय में बेहतर और शैक्षिक वातावरण सकारात्मक शैक्षिक सृजित होगा। इस अवसर पर सुबोध कुमार वर्मा प्र अ, ओमबीर सिंह स अ, पुरुषोत्तम स अ, रेनू राजपूत स अ, पुष्पेन्द्र कुमार स अ, पुष्पेंद्र कुमार अनुदेशक,राजकुमारी शिक्षा मित्र,किरन शाक्य शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।